Rohit Sharma is capable of breaking these 3 big Test Records | वनइंडिया हिंदी

2019-10-10 24

Rohit Sharma has been one of the finest limited-overs batsmen in the recent past. In the past few years, Rohit has achieved almost every possible milestone and still continues to scale greater heights in his tenure as an opening batsman. In the first Test match at Visakhapatnam, Rohit scored two tons, 176 and 127 runs. If Rohit Sharma manages to cement his place in the test team also, He can break these 3 test records for sure.

रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट करियर का आगाज शतक के साथ किया है. जबकि हिटमैन रोहित शर्मा ने टेस्ट डेब्यू भी शतक बनाकर किया था. विशाखापत्तनम टेस्ट की दोनों पारियों में रोहित शर्मा ने शतक जड़ा. पहली पारी में उनके बल्ले से 176 रन निकले. जबकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 127 रन बनाए. 32 साल के इस भारतीय बल्लेबाज से अब टीम मैनेजमेंट को बड़ी उम्मीदें है. रोहित शर्मा ने अपनी धमाकेदार इनिंग्स के जरिये कप्तान कोहली की चिंता लगभग में दूर कर दी है. उम्मीद है कि रोहित इसी तरह आगामी मैचों में भी शतक लगाएंगे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 टेस्ट रिकॉर्ड्स के बारे में जो रोहित शर्मा बड़ी आसानी से तोड़ सकते हैं.